पत्नी, साली और सास के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन

पत्नी, साली और सास के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:41 PM

कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत शीतलपुर सिमरिया ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी, साली और सास के द्वारा मारपीट करने को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस शिविर में दिए आवेदन में शीतलपुर सिमरिया ग्राम निवासी मुकेश कुमार मंडल ने कहा, शादी समेली की रहने वाली जूली देवी से हुई है. 30 जनवरी को जूली देवी ने उन्हें फोन कर विदाई लेने के लिए समेली बुलाया. विदाई लेने जब वे समेली ससुराल पहुंचा तो सास हीरा देवी एवं साली अंकु कुमारी लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी. चोटिल होने की वजह से मुकेश कुमार वहीं पर बैठ गये. हीरा देवी ने गले में रस्सा लगाकर उन्हें घर के अंदर खींचना चाहा. ससुर बेदानंद मंडल के बीच बचाव के कारण वे किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंचा. इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल भी ससुराल में ही रख लिया गया है साथ ही मारपीट के दौरान कुछ रुपए पॉकेट से निकाल लिया गया है. आहत होकर वे कोलासी पुलिस शिविर में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version