विद्यालय में समर सेबल बोरिंग कार्य में अनियमितता को लेकर डीएम को सौंपा आवेदन
ग्रामीणों ने डीएम से कार्रवाई करने की मांग की
कटिहार. हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भारीडीह में समर सेबल बोरिंग एवं मरम्मति तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ संथाली में समर सेबल बोरिंग का कार्य एवं मरम्मति के कार्य में अनियमित का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच करने की मांग की है. ग्रामीण नरेश गोस्वामी, उमा महतो, नारायण परिहार, सुलेना देवी, पिंकी देवी, मीरा कुमारी, सुमन कुमार महतो, अविनाश कुमार महतो, डोमन परिहार, अकाली देवी आदि दर्जनों ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षर कर दिए ज्ञापन में कहा कि कनीय अभियंता अनिल कुमार सुमन के देखरेख में संवेदक के द्वारा कराया गया उम विद्यालय भारीडीह में समर सेबल बोरिंग लगाने के लिए संवेदक द्वारा 20 फिट का चाहरदिवारी को तोड़ दिया गया. विद्यालंय प्रागंण में गड्ढ़ा कर दिया गया है. तीन महीने बाद भी संवेदक द्वारा चार दिवारी एवं गड्ढ़ा को ठीक नहीं किया गया है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ संथाली में मैन गेट बिना पिलर के ही ईंटा पर जोड़ दिया हैं जो टूट चुका हैं. बोरिंग का पानी बच्चों के पीने लायक पानी नहीं है. पानी पूर्णतः आयरन युक्त हैं. समर सेबल बोरिंग में भारी अनियमितता बरती गई है. कनीय अभियंता के द्वारा दवाब देकर प्रधानाध्यापक के कार्य संपूर्ण एवं संतोषप्रद का प्रमाण पत्र ले लिया गया है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भारीडीह में मरम्मती कार्य में भी भारी अनियमितता बरती गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है