22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता पास शिक्षकों को आज मिलेगा विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम की तैयारी पूरी

कटिहार. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व काउंसिलिंग पूर्ण करनेवाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को प्लस टू गांधी हाइस्कूल में आयोजित समारोह में किया जायेगा. इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार की ओर से आशय आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है. डीईओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के परिपेक्ष्य में स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 सम्पन्न होने के उपरांत ऐसे स्थानीय निकाय के शिक्षक जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्णता के उपरांत सफलतापूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण कर लिया है. उन्हें बुधवार को को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी को आयोजन स्थल सह औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है. आदेश के अनुसार गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी के प्रधानाध्यापक विद्यालय के प्रशाल भवन की साफ-सफाई, विशिष्ट शिक्षकों के बैठने की सुव्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई, परिसर की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, प्रशाल मंच की व्यवस्था एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर के लिए चार अतिरिक्त वर्ग कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि विद्यालय में विद्यालय अवधि का पठन-पाठन निर्वाध रूप से संचालित रहे. साथ ही आयोजित परीक्षाएं भी किसी भी परिस्थिति में प्रभावित न हो. इसके लिए आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के लिए सामान्य अनुदेश निर्गत के किये गये है. डीएम की ओर से निर्गत निर्देश के आलोक में जिला मुख्यालय आयोजन स्थल पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के लिए पदाधिकारियों को उक्त आयोजन के पर्यवेक्षण एवं सतत अनुश्रवण हेतु प्राधिकृत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें