अररिया-रहमतपुर-अररिया कोर्ट सेक्शन चालू, प्रतिनिधि, कटिहार. रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), एनएफ सर्किल ने कटिहार रेल मंडल के अररिया-गलगलिया नई रेलवे लाइन परियोजना के अररिया कोर्ट-रहमतपुर सेक्शन (3.95 किमी) और अररिया-रहमतपुर सेक्शन से वाई-कनेक्शन (4.292 किमी) को चालू करने की मंजूरी प्रदान की. अररिया-गलगलिया नई लाइन परियोजना की कुल लंबाई 110.75 किमी है. अररिया-गलगलिया नई लाइन परियोजना के अररिया कोर्ट-रहमतपुर-अररिया स्टेशनों के बीच बनाई गयी नई सेक्शन का वैधानिक निरीक्षण पूरा करने के बाद को एनएफ सर्किल के सीआरएस सुमित सिंघल ने ट्रेन सेवाओं के परिचालन के लिए अपनी मंजूरी दी. नवनिर्मित ब्रॉड-गेज लाइन को इस प्राथमिक उद्देश्य से चालू किया गया है कि मौजूदा रेलवे नेटवर्क को और अधिक मजबूती तथा उस हिस्से में संपूर्ण रेलवे परिचालन की दक्षता में सुधार लाई जाये. बिछाई गयी यह नई रेलवे लाइन उक्त मार्ग से पूर्वोत्तर क्षेत्र की ओर और अधिक माल एवं यात्री परिवहन ले जाने में सहायक होगी. अररिया-गलगलिया नई लाइन परियोजना 110.75 किमी की है. इसमें अररिया कोर्ट, रहमतपुर एवं अररिया स्टेशन के बीच निर्मित 8.242 किमी रेल लाइन को ट्रेन परिचालन के लिए आज चालू कर दिया गया. इससे पहले जून में इस नई रेलवे लाइन परियोजना के अधीन पावाखाली स्टेशन से ठाकुरगंज स्टेशन वाया काडोगांव हॉल्ट, भोगडाबर हॉल्ट, 23.242 किमी रेल लाइन शुरू हुई थी. इस परियोजना से सेक्शन में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी. इस सेक्शन में 04 बड़े पुल और 06 छोटे पुल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है