सेवानिवृत्ति के बाद भी नहीं हो पा रहा एरियर का भुगतान
केबी झा कॉलेज में कॉलेज प्रशासन की ढुलमुल रवैया से परेशान है कर्मी
कटिहार. केबी झा कॉलेज प्रशासन की ढूलमूल रवैये से कर्मचारी परेशान हैं. समय पर कार्य नहीं होने से उनलोगों को कई कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है. खासकर पांच वर्ष पूर्व बीएनएमयू से आये ऐरियर भुगतान को लेकर कितने स्वर्ग सिधार गये तो कई आज भी कॉलेज का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं. प्राचार्य से बार बार भुगतान को लेकर निवेदन के बाद अबसेंटी जांच के बाद भुगतान की बात कही जा रही है. इसको लेकर कई कर्मचारियों ने अब कोर्ट में जाने का मन बना लिया है. बीएनएमयू के कार्यकाल के दौरान काॅलेज के सभी कर्मचारियों व शिक्षकों का एरियर की राशि भेजी गयी थी. कइयों का इसमें से भुगतान कर दिया गया. कई का भुगतान की इच्छा में देहांत हो गया. जो जीवित हैं उनका कॉलेज परिसर का चक्कर लगाते लगाते दिन बीत रहा है. छह चतुर्थ कर्मचारियों में सुबोध कुमार मिश्रा, नरेन्द्रनाथ झा, स्व. वृजनंदन पंडित, निखिल घोष, स्व. पवन सिंह में तीन कर्मचारी का निधन हो गया. अब इनके बदले इनके परिजन एरियर की आस में भटक रहे हैं. कई कर्मचारियों ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व बीएनएमयू के द्वारा लाखों रुपये एरियर के मद में भेजा गया था. कई कर्मचारियों का भुगतान तो कर दिया गया कई आज भी इसको लेकर परेशान हैं. उनलोगों की माने तो किसी को एक लाख पचासी हजार, किसी को दो लाख तो किसी को डेढ़ लाख एरियर मद में राशि भेजी गयी थी. प्राचार्य से भुगतान के बाद हमेशा टाल बहाना आज नहीं कल आने की बात से वे लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. कितने एरियर के इंतजार में सेवानिवृति के बाद देहांत हो गया. मामले में केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि अधिकांश का एरियर भुगतान कर दिया गया है. कुछ का शेष रह गया है एबसेंटी जांच के लिए आदेश दिया गया है. इसके बाद भुगतान कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है