दुर्गापूजा: पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
आज होगी महाष्टमी में महागौरी की पूजा
कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गापूजा का उत्साह पूरे चरम पर पहुंच चुका है. मां दुर्गा का पट खुलते ही उसके दर्शन के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न पूजा पंडालों एवं सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में तो मां दुर्गा के दर्शन के लिए लंबी कतारे देखी गयी. दूसरी तरफ नवरात्र के सातवें दिन श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालु अब गुरुवार को होने वाले महाअष्टमी की पूजा अर्चना की तैयारी में जुट गये है. नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है. इस बीच शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल अत्यधिक बढ़ गयी है. खासकर बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है. स्थानीय शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. प्रशासन की ओर से बनाये गये ट्रैफिक व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है. महाष्टमी में आज होगी महागौरी की पूजा
गुरुवार को महाष्टमी होने की वजह से इसका एक अलग महत्व है. नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन बड़ी तादाद में महिलाएं उपवास रखती है तथा मां महागौरी की आराधना में लीन रहती है. बताया जाता है कि दुर्गापूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है. ऐसी मान्यता है कि इनकी शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है. इनकी उपासना से भक्तों को सभी क्लेश धुल जाते है. पूर्वसंचित पाप भी विनष्ट हो जाते है. भविष्य में पाप-संताप, दैन्य-दुःख उसके पास कभी नहीं जाते. वह सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है. इनका वर्ण पूर्णतः गौर है. इस गौरता की उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गयी है. इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गयी है. इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं. महागौरी की चार भुजाएं है. इनका वाहन वृषभ है. इनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है. ऊपरवाले बाएं हाथ में डमरू और नीचे के बाएं हाथ में वर-मुद्रा है. इनकी मुद्रा अत्यंत शांत है.
खरीदारी को लेकर शहर में जाम की स्थितिदुर्गा पूजा के मौके पर नये परिधान पहनने की परंपरा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में कपड़े की खरीदारी कर रहे है. बुधवार को भी खरीदारी को लेकर शहरी क्षेत्र के बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है. गुरुवार को महाष्टमी होने की वजह से अधिकांश लोग बुधवार को ही खरीदारी करने शहर पहुंचे है. शहर के मंगल बाजार, बड़ा बाजार, एमजी रोड, न्यू मार्केट रोड, गर्ल्स स्कूल रोड सहित विभिन्न बाजारों में कपड़े व मिठाई की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. खरीदारी को लेकर भीड़ इतनी है कि जिला प्रशासन की ओर से किये गये ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न है. पुलिस को विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा जाम से मुक्ति के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है