मांगों को लेकर आशा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर आशा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
फोटो 11 कैप्शन- धरना प्रदर्शन में शामिल लोग प्रतिनिधि, अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आशा व आशा फैसिलिटेटरों ने बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेरर संघ के बैनर तले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. अध्यक्षता आशा फैसिलिटेटर संध्या देवी ने की. संघ के प्रखंड मंत्री सरीता देवी ने बताया कि बिहार राज्य आशा व आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से सरकार को आगाह किया गया कि आठवीं पास तकनीकी रूप से अप्रशिक्षित आशा व आशा फैसिलिटेटर को आयुष्मान कार्ड बनाने व पारिवारिक सर्वे को भाव्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसे कार्य करने संबंधित आदेश को निरस्त किया जाय. उन्होंने बताया कि आशा एवं आशा फैसिलिटरों की कार्य नियमानुसार लाभुकों को संस्थान तक पहुंचना है. राज्य निधि के अनुसार 1000 के बजाय 2500 की राशि पारितोषिक शब्द को मानदेय किया जाय इत्यादि मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर संध्या देवी. चंचला देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, जयंती देवी, वंदना कुमारी, प्रतिमा देवी, अंजली देवी, मोमिना खातून, राजकुमारी सहित अन्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है