13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा कर्मियों का हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी

आशा कर्मियों का हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी

कटिहार: मांगों के समर्थन में आशा कर्मियों का हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. आशा कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ विभाग में कई कार्य प्रभावित हो गये हैं. प्रखंड आशा संघ के अध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि जब तक उन लोगों की मांग मान नहीं ली जाती तब तक वे लोग अपने हड़ताल पर डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे लोग बहुत ही कम मानदेय में अपने अपने कार्य कर रहे हैं. मगर उन लोगों से सरकार ने जो वादा किया था वे उसे पूरा नहीं कर रहे हैं.

घोषणा के बावजूद उन लोगों को हर माह दिए जाने वाले एक-एक हजार रुपये का मानदेय भी नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं उन लोगों की अन्य जो मांगे हैं. उनकी भी सरकार एवं प्रशासन अनदेखी कर रही है. आशा कर्मियों ने हड़ताल के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही के गेट के सामने बैठकर धरना दिया और सरकार से अपनी वायदे पूरा करने की मांग की. इस अवसर पर आशा कर्मी सुधा कुमारी, चंदा कुमारी, सुनीता देवी, अनीता देवी, लीला देवी, कांति देवी, तुलसी हांसदा, शबनम आरा, चंदा देवी, रंजू देवी, पुष्पा देवी, गुलशन खातून आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें