40 हजार रुपये का ब्याज आठ लाख मांगा

पीड़ित परिवार ने बताया बेटे की शादी में लिया था कर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:52 PM

सहायक थाना क्षेत्र के न्यू इमरजेंसी कॉलोनी निवासी महेंद्र बांस फोड़ की पत्नी ने रविवार को सहायक थाना पहुंचकर उसके साथ एवं परिजनों के साथ मारपीट करने एवं घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. इस बाबत महेंद्र बांस फोड़ ने अपने ही मोहल्ले के सूरज बांसफोड के विरुद्ध सहायक थाना में घर घुस कर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने को लेकर लिखित आवेदन दिया है. जिसमें पीड़ित ने दर्शाया कि वह अपने पुत्र के शादी में सूरज से 40 हजार रुपये कर्ज लिया था. मूलधन से कई गुना अधिक ब्याज देने के बावजूद भी सूरज आठ लाख रुपये कर्ज बकाया को लेकर एटीएम एवं पासबुक रख लिया है. पेमेंट के दिन इलाहाबाद बैंक पहुंच जाता तथा उसकी मानदेय राशि उठा लेता है. विरोध करने पर घर घुसकर मारपीट करता है एवं जान मारने की धमकी देता है. पीड़ित ने अपने आवेदन में दर्शाया अगर यही स्थिति रही तो पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगा. फिलहाल इस मामले को लेकर सहायक थाना पुलिस जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version