कटिहार. शहर के आनंद भवन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी. सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर आहूत इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला विशेष प्रभारी अंगद कुशवाहा एवं जिला प्रभारी भवेश कुशवाहा शामिल थे. बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए अंगद कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में लगभग 50 लाख सदस्य बना लिये गये है. पंचायत स्तर तक कमेटी का गठन कर लिया गया है. आने वाले दिनों में राष्ट्रीय लोक मोर्चा का यह अभियान एनडीए का 2025 में 225 सीट जीतने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर भवेश कुशवाहा ने कहा कटिहार जिला में संगठन काफी मजबूत है. इसका परिणाम होगा कि जिला के सातों सीट पर एनडीए की जीत होगी. जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने कहा कि कटिहार जिला में कुल 16 प्रखंड है. जिसमें 13 प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रखंडों में पंचायत अध्यक्ष बना दिया गया है. बहुत जल्द बूथ कमिटी पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में बना लिया जायेगा. साथ ही विधानसभा प्रभारी भी नियुक्त किये गये. जिसमें कदवा में जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद एवं शंकर गुप्ता, कोढा में सरदार जितेंद्र सिंह, बरारी में संतोष कुमार मेहता, मनिहारी में उपेंद्र सुमन, प्राणपुर में दिलीप सिंह एवं कटिहार में उदय सिंह को प्रभारी बनाया गया है. जानकारी दी गयी कि जल्द ही बलरामपुर विधानसभा प्रभारी भी बना दिया जायेगा. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रदेश सचिव पिंकू सिंह, उपेंद्र सुमन, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, जितेंद्र सिंह, जिला महासचिव उदय सिंह, दयानंद कुशवाहा, हरियाणा महतो, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंकर गुप्ता, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह, आईटी सेल जिला अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा, दीपक कुमार, कदवा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष मेहता, कोढा प्रखंड अध्यक्ष कुणाल सिंह, डंडखोरा के रशीद खान, कुरसेला के श्रीकांत मंडल, कटिहार के सुबोध कुशवाहा, हसनगंज के विमल साह, मनसाही के संजय सिंह सहित राजेश शर्मा, संजीव सिंह आदि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है