मनिहारी में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
मनिहारी में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
मनिहारी मनिहारी नगर के कमलापुरी भवन में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने भाग लिया. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव भी मौजूद रहे. कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव शहनवाज आलम ने कहा कि केन्द्र और राज्य की एनडीए सरकार जनता के हित में कार्य नहीं कर रही है. देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता से बूथ-बूथ तक पार्टी को मजबूत करने की अपील की. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के हित में हमेशा कार्य करती है. मनिहारी विधायक ने कार्यकर्ताओं से नये जोश के साथ पार्टी हित में कार्य करने की अपील की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि पुरे जिला में कांग्रेस पार्टी को सम्मेलन के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होगा. मौके पर कांग्रेस नेता तौकीर आलम, युवा काग्रेसी चिन्मय अतीत सिंह, सिकंदर मंडल, मीनाक्षी श्वेता, गोपाल कृष्ण यादव, साजिद, शोहराब उर्फ शेरू, अब्दुल मन्नान, रजी इमाज, निरंजन यादव, नित्यानंद मंडल, जावेद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है