सहायक निदेशक ने 150 जरूरतमंद के बीच किया कंबल का वितरण
सहायक निदेशक ने 150 जरूरतमंद के बीच किया कंबल का वितरण
कटिहार वित्तीय वर्ष 2024-25 में गैर योजना अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा के अधीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत भूमिहीन, निर्धन, भिक्षुकों एवं असहाय के बीच जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक अमरेश कुमार गुरुवार की रात को कंबल का वितरण किया. सहायक निदेशक ने कटिहार प्रखंड के टीचर्स कॉलोनी (टीभी टावर), दलित टोला एवं ब्रह्मचारी मैदान के आसपास वाले क्षेत्रों में चादर सोये लोगों, रिक्शा चालकों, वृद्धजनों, असहाय भिक्षुकों और अन्य जरूरतमंदों के बीच 160 से अधिक कंबल का वितरण किया. सहायक निदेशक ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कंबल की आपूर्ति कटिहार जिला के सभी प्रखंडों एवं अनुमंडल स्थिति बुनियाद केन्द्रों में किया गया है. जिले के सभी बीडीओ एवं प्रबंधक बुनियाद केन्द्र को भूमिहीन, निर्धन, भिक्षुकों एवं असहाय के बीच कंबल आपूर्त्ति करने निर्देश भी दिया है. सीडीपीओ, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार व अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है