सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सप्ताह दिन से हैं गायब
समस्याओं से निदान को पहुंच रहे किसान हर दिन लौट रहे
कटिहार. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण का चैंबर करीब एक सप्ताह से खाली रहने के कारण किसान अपनी समस्या को लेकर प्रतिदिन आ रहे हैं. लेकिन बिना निदान को वैरंग लौटने को मजबूर हो रहे हैं. खासकर मक्का किसानों को मक्के में दाना नहीं आने की शिकायत को लेकर आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन कार्यालय कक्ष में पदाधिकारी के नहीं रहने और कर्मियों से पूछे जाने पर किसी तरह का जवाब नहीं दिये जाने की वजह से वे लोग परेशान हो रहे हैं. कई किसानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि खरीफ मौसम से पूर्व उन लोगों द्वारा मक्का की खेती वृहत पैमाने पर की गयी थी. अधिकांश में दाना नहीं आने के कारण वे लोग परेशान हैं. उनलोगों द्वारा पौध संरक्षण सहायक निदेशक को पूर्व में भी अवगत कराया गया था. इस बार मक्के की फसल में कीड़ा लगनें की शिकायत आ रही है. कईयों ने बताया कि ड्रोन से छिड़काव किया गया. मक्के की फसल खेतों में लहलहाने के बाद दाना कमजोर होने किसी में दाने एकदम नही आये. इससे उनलोगों द्वारा कई एकड़ में की गयी मक्के की फसल से लाभ नहीं मिलने की चिंता सता रही है. इसी को लेकर वे लोग गुरुवार को भी पौधा संरक्षण सहायक निदेशक से अवगत कराने पहुंचे थे. लेकिन आज भी मायूस होकर वैरंग लौटना पड़ रहा है. उनलोगों की माने तो एक मई से वे लोग बराबर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण को समस्याओं से अवगत को उनके कार्यालय आ रहे हैं. इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार से बातचीत करने पर बताया गया कि पौधा संरक्षण सहायक निदेशक के परिजन की तबीयत खराब हैं. इस बात की जानकारी उनके संज्ञान में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है