25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटिक्स खिलाड़ी व फुटबॉल टीम को पटना व भागलपुर किया रवाना

जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी 22 से 25 सितम्बर तक राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे.

कटिहार. विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत एथलेटिक्स अंडर 17 (बालक) जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी 22 से 25 सितम्बर तक राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे. यह प्रतियोगिता खेल परिसर कंकड़बाग पटना होगी. जबकि फुटबॉल अंडर 14 (बालक) के जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. शुक्रवार को दोनों वर्ग के चयनित खिलाड़ियों को रवाना किया गया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उप समाहर्ता सदफ आलम ने बताया कि खेल परिसर कंकड़बाग, पटना में होनेवाली राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालक अंडर 17 खेलकूद प्रतियोगिता में कटिहार जिले से शरीफुल, सत्यम कुमार, करण कुमार, महेश कुमार, हिमांशु कुमार, मार्शल रजा, रिजवान कुरैशी, अंकित राज, डब्लू कुमार, शेख बसर एवं वसीम भाग लेंगे. जबकि शनिवार से 25 सितंबर तक सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल अंडर 14 ( आलक) खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी दावत हांसदा, रतन टुड्डू, रूपलाल बास्की, विश्वनाथ सोरेन, पटवारी बेसरा, विकास हेम्ब्रम, सोनू कुमार, सोनू सोरन, सूरज मूर्मू, शामुएल किस्कू, सूरज मुर्मू, लखिराम मुर्मू, जयशंकर टुड्डू, राहुल किस्कू, अमित टुड्डू, गंगा राम सोरेन, प्रेमलाल मुर्मू हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों को जर्सी-पैंट देकर अच्छा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए गंतव्य स्थल के लिये विदा किया गया. इस अवसर शारीरिक शिक्षक गोपीकृष्ण, सुभाशीष मुर्मू तथा वरीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक फारूक एवं अभिषेक कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें