20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में धारदार हथियार से हमला कर कर दी हत्या

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

अमदाबाद. थाना क्षेत्र के गदाई दियारा वार्ड 10 में भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक 40 वर्षीय वीरेंद्र चौधरी की हत्या कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी दोनों रिश्ते में समधी हैं. दोनों के बीच भूमि विवाद चल रहा था. बुधवार को वीरेंद्र चौधरी के समधी व दामाद ने मारपीट कर उसे मौत की घाट उतार दिया. घटना को लेकर गदाई दियारा क्षेत्र में कोहराम मच गया है. बताया गया कि दूसरे की जमीन को लेकर एक दूसरे की खून का प्यासे हो गये. मृतक वीरेंद्र चौधरी व आरोपित दोनों ही साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिलर टोला के रहनेवाले हैं. मृतक की पत्नी ललिता देवी व मां चंपा देवी ने बताया कि जिस जमीन में विवाद चल रहा था. वह जमीन पिछले 10 वर्षों से हमलोग जोत आबाद कर रहे थे. जिनका जमीन था. उनसे आधी बांटी कर रहे थे. बुधवार को जमीन मालिक जमीन पर आये थे. वीरेंद्र चौधरी को बुलाया गया कि तुम आकर जमीन की जोताई कर दो. मृतक वीरेंद्र चौधरी कि पत्नी ने बताया कि मेरे पति वीरेंद्र चौधरी एवं मैं जमीन पर ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने के लिए पहुंचे तो वहां पर मौजूद गोपाल चौधरी व शिवजी चौधरी ने मेरे जमीन मालिक के साथ मारपीट करने लगे. उसके बाद मेरे पति वीरेंद्र चौधरी के साथ भी मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि मेरे पति के हाथ पर धारदार हथियार से मारकर पूरी तरह से जख्मी कर दिया. मेरे पति के शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस दौरान मेरे साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण पहुंच गये. तब यह लोग वहां से फरार हो गये. घटना की जानकारी अमदाबाद पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही अमदाबाद अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने पुअनि सुनील कुमार सिंह, नन्हे कुमार दुबे, अखिलेश कुमार, नंदू राम, इंद्रमणि महतो व पीएसआई वीणा कुमारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. घटना को लेकर अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दी गयी है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. उधर घटना की सूचना पर साहिबगंज मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सअनि उमाकांत ओझा भी पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचे थे. घटना को लेकर ग्रामीणों में सन्नाटा पसरा हुआ था. बताया गया कि मृतक वीरेंद्र चौधरी की पांच पुत्री एवं एक पुत्र है. वीरेंद्र चौधरी अपने दो पुत्री की शादी कर चुके हैं. अभी भी तीन पुत्री की शादी करना शेष रह गया है. पुत्र छोटा है. मृतक वीरेंद्र चौधरी की पत्नी एवं मां सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें