22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई में युवक पर पेट्रोल डालकर जान से मारने की कोशिश

पहले फोन कर बुलाया, फिर बिजली के खंबे में बांधकर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की

बारसोई. पहले फोन कर बुलाया, फिर रात का फायदा उठाते हुए बिजली के खंबे में बांधकर बुरी तरह पीटा और पेट्रोल डालकर जान मारने की कोशिश, संजोग बस ठीक उसी समय बिजली आ गयी और प्रकाश देख पकड़े जाने के भय से युवक को छोड़कर आरोपित फरार हो गया. इस प्रकार युवक की तो जान बच गयी. पर बुरी तरह पीट जाने के कारण उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मामला बारसोई प्रखंड के बेलवाडांगी पंचायत स्थित लालपुर गांव का है. जहां के शरीफ के 20 वर्षीय पुत्र शाह कमाल आलम ने बारसोई थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. अपने प्राण की रक्षा के लिए प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. बारसोई थाना में दिए आवेदन में पीड़ित शाह कमाल आलम ने कहा है कि सोमवार की संध्या बेला गांव के ही दो लोग उस्मान गनी का 21 वर्षीय पुत्र आफताब आलम तथा मुख्तार आलम का 20 वर्षीय पुत्र मुशर्रफ दोनों ने मिलकर साजिश के तहत आफताब आलम के फोन से फोन कर मुझे लालपुर चौक के समीप बुलाया. उसे वक्त कम होने के कारण वह वहां नहीं जा सका और देर शाम 7:30 बजे गया तो देखा कि दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति मुझे लालपुर चौक से 100 मीटर की दूरी पर जबरदस्ती उठा कर ले गये. चारों के मुंह पर नकाब लगा था. चारों ने मिलकर एक बिजली के खंभे में मुझे बांध दिया और बुरी तरह पीटा तथा पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. संजोग बस उसी समय बिजली आ गयी और प्रकाश देखकर पकड़े जाने के भय से वह लोग भाग गया. पीड़ित युवक ने बताया कि चारों बदमाश के जाने के बाद वह किसी तरह अपना मोबाइल फोन से अपने घर में फोन किया. तब उसके भाई एवं बहन जाकर उसे वहां से खोल कर ले गये. इलाज करने के लिए अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. पीड़ित परिवार में दोनों नामजद युवक तथा उसके सहयोगियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने तथा उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें