कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र में स्कूल से घर जा रही सात वर्षीय बच्ची के साथ 55 वर्षीय अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची अनजाने खतरे को भांप चीखने चिल्लाने लगी. बच्ची की चीख पुकार सुनकर समीप के दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे तथा बच्ची को उक्त अधेड़ से छुड़ाया. इधर लोगों की भीड़ जुटते देख आरोपित वहां से फरार हो गया. घटना बाबत पीड़ित बच्ची के परिजन के लिखित आवेदन पर आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के गुरुवार को मासूम बच्ची विद्यालय से अपने घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान महावीर दास ललियाही निवासी बच्ची को प्रलोभन देकर अपनी दुकान के अंदर बुलाया. बच्ची अपने दादा की उम्र के अधेड़ की गलत मंशा को भांप नहीं पायी और उसके दुकान पर चली गयी. इसके बाद आरोपित उसे दुकान के अंदर कमरे में लेकर गया तथा उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची अधेड़ के हरकत को देख जोर-जोर से चीखने व चिल्लाने लगी. बच्ची की आवाज सुनकर समीप के दूसरे दुकानदार घटनास्थल की और भागा तो देखा कि महावीर दास बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा है. उसे देखते ही आरोपित बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. लोगों ने कहा कि ऐसे कुकृत्य लोगों के कारण ही महिलाएं व बच्ची सुरक्षित नहीं है. ऐसी आरोपियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल के तहत न्यायालय सजा मुकर्रर करें. ताकि दोबारा ऐसी गलती कोई आरोपित कतई न करें तथा उसमें पुलिस व कानून का भय हो. स्थानीय दुकानदार व लोगों ने घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना से भयभीत बच्ची को सीने से लगाते हुए उसे शांत कराया. तदोपरांत परिजन थाना पहुंचे तथा आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज कराया है.
———————–
स्थानीय लोगों की सूचना पर सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज का आंकलन करने के पश्चात पुलिस ने पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन पर पोक्सो एक्ट के तहत आरोपित महावीर दास के विरुद्ध कांड दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, आरोपित फरार है.पंकज प्रताप, सहायक थाना अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है