23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही : पंजी पर नहीं, कॉपी पर बन रही छात्राओं की उपस्थिति

छात्राओं के बीच बना हुआ है चर्चा का विषय, शिकायत के बाद हिंदी शिक्षक बेखबर

कटिहार. पूर्णिया विवि प्रशासन नये सत्र 2024-28 में नयी शिक्षा नीति के तहत प्रथम सेमेस्टर में नामांकन से लेकर पठन- पाठन की व्यवस्था में शामिल किया गया है. पहली बार यूजी में सेमेस्टरवाइज नामांकन उसके बाद रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा कर छात्रों का विधिवत वर्ग संचालन को लेकर विवि द्वारा निर्देश जारी किया गया है. अधिकांश महाविद्यालय में नयी शिक्षा नीति का पालन भी किया जा रहा है. मेजर व माइनर के साथ अलग-अलग ग्रुप में बांटकर नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति बनायी जा रही है. ताकि विवि प्रशासन का 75 प्रतिशत उपस्थिति के आदेश को अक्षरश: पालन किया जा सकें. छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने में उपस्थिति बाधक नहीं बने. एमजेएम महिला कॉलेज में भी अधिकांश विषयों में नामांकित छात्राओं की उपस्थिति पंजी पर बनायी जा रही है. एमजेएम महिला कॉलेज के हिन्दी विभाग के शिक्षक की लापरवाही कहें या मनमानी एईसी और एमडीसी विषय की छात्राओं का उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज नहीं कर कॉपी पर बनायी जा रही है. इतना ही नहीं उक्त विषय की छात्राओं की उपस्थिति वर्गकक्ष में नहीं जहां तहां बना दी जाती है. इससे छात्राओं में उपस्थिति को लेकर ऊहापोह की स्थिति बरकरार है. बुधवार को कंम्प्यूटर कक्ष में हिन्दी विभाग के रणविजय पासवान द्वारा कॉपी पर उक्त विषय की छात्राओं की उपस्थिति पर अधिक छात्राओं की संख्या रहने और उपस्थिति पंजी कॉलेज की ओर से नही दिये जाने की बात कही. इधर एमजेएम महिला कॉलेज के प्रधान सहायक चैतन्य वात्स्यन ने दावा किया है कि कॉलेज की ओर से सभी विषयों की पंजी उपलब्ध है. जिन शिक्षकों ने उपस्थिति पंजी की डिमांड की उन्हें उपलब्ध कराया गया. जिन शिक्षकों ने डिमांड नहीं किया. उनको उपलब्ध नहीं कराया गया. विभाग के निर्देशों की अवहेलना, कार्रवाई की मांग अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव समेत अन्य ने कॉपी पर छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करने का विरोध जताया है. उनलोगों का कहना है कि पंजी पर उपस्थिति दर्ज नहीं कर विभाग के निर्देशों को नजर अंदाज किया जा रहा है. उनलोगों ने उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति नहीं बनाकर कॉपी पर बनाने से कई तरह के सवाल खड़ा किया है. कॉपी पर छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करना आर्थिक दोहन की ओर इशारा करता है. इस ओर कॉलेज प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की. कहती हैं प्राचार्य सभी विभाग को छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करने के लिए वर्गकक्ष बनाये गये हैं. साथ ही अलग-अलग सभी विषयों में उपस्थिति पंजी निर्गत कराया गया है. कॉपी पर छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की जाती है तो यह गलत है. लिखित शिकायत मिलने पर उक्त शिक्षक के विरुद्ध विवि प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. डॉ दीपाली मंडल, प्राचार्य, एमजेएम महिला कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें