गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से निकलेगी आकर्षक झांकी
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है.
राजेन्द्र स्टेडियम में शुरू हुआ पूर्वाभ्यास
कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर तिरंगा लहराने के साथ-साथ विभिन्न तरह की गतिविधियों के आयोजन की तैयारी की जा रही है. गणतंत्र दिवस को लेकर युवा वर्ग व छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से राजकीय समारोह स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में होगा. साथ ही जिला मुख्यालय में स्थित सभी सरकारी दफ्तर में विभाग के प्रधान की ओर से झंडोत्तोलन किया जायेगा. सभी सरकारी, गैर सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा. विभिन्न संगठनों व संस्थानों की ओर से झंडोतोलन के अलावा कई तरह की गतिविधियों के आयोजन की भी तैयारी की जा है. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राजेन्द्र स्टेडियम में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों के आयोजन किये जायेंगे. इस बीच गणतंत्र दिवस को लेकर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. सोमवार को भी विभिन्न टुकड़ियों की ओर से परेड का पूर्वाभ्यास किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है