12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी की विवाद में बचाने आयी चाची की पीट-पीटकर कर दी हत्या

आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के छोटी परमानंदपुर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में गांव की एक महिला झगड़ा छुड़ाने पहुंच गयी. इस कारण महिला की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार अपराह्न करीब 3:00 बजे थाना क्षेत्र के छोटी परमानंदपुर ग्राम में रहीम ऋषि एवं उनके पत्नी के साथ घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा उत्पन्न हो गया. पति-पत्नी के बीच झंझट काफी हद तक बढ़ गयी. पति-पत्नी के साथ मारपीट करने लगे. पति से बचने के लिए पत्नी गांव के ही अपने पति के चाची के घर जाकर छुप गयी. इसके बाद पति रहीम ऋषि अपने चाची तिलिया देवी के घर पहुंच कर पत्नी के बारे में पूछताछ करते हुए अपने चाची तिलिया देवी के साथ ही मारपीट करने लगा और अपनी पत्नी को लेकर अपने घर आ गये. इसी बीच रहीम ऋषि के चाची तिलिया देवी उम्र करीब 60 वर्ष अपने भतीजा रहीम ऋषि के घर पहुंच कर पूछताछ करने लगा कि हमारे साथ मारपीट क्यों किया. इसी दौरान उन्हें गोसाई घर में जाकर कसम खाने को कहा. जैसे ही तिलिया देवी गोसाई घर पहुंची कि रहीम ऋषि डंडे से महिला के सर पर वार कर दिया और महिला की डंडे से पीट-पीट कर निर्माण हत्या कर दी. वृद्ध महिला तिलिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं. पुलिस आरोपित रहीम ऋषि को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें