एएनपीआर कैमरा दस्तावेज के अभाव पर अनफिट गाड़ियों का कटेगा ऑटोमेटिक चालान

एएनपीआर कैमरा दस्तावेज के अभाव पर अनफिट गाड़ियों का कटेगा ऑटोमेटिक चालान

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:51 PM

– ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करने वाले को भी भरना होगा जुर्माना कटिहार शहर में एएनपीआर कैमरा लगाये जायेंगे. जिसके रेंज में आते ही अनफिट गाड़ियों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने को लेकर ऑटोमेटिक चालान कट जायेगा. इंश्योरेंस पोल्यूशन सहित अन्य दस्तावेज की कमी पर लोगों को जुर्माना भरना पड़ेगा. अब शहर में अनफिट गाड़ी या फिर बिना दस्तावेज के गाड़ी चलाना तथा यातायात नियमों की अनदेखी कर गाड़ी चलाना लोगों को महंगा पड़ेगा. क्योंकि ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन की अनुशंसा पर शहर में एनपीआर कैमरा लगाने की तैयारी में विभाग जुटा है. जिस प्रकार टोल प्लाजा में गाड़ी गुजरने के बाद हाई स्पीड या फिर बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने या दस्तावेज की कमी में गाड़ी चलाने वाले को फाइन भरना होता है. उसी प्रकार अब शहरी क्षेत्र में भी एएनपीआर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकावगेशन के माध्यम से सरकार के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लेने की तैयारी में जुट गयी है. नंबर प्लेट के माध्यम से विभाग अनफिट गाड़ियों से वसुलेगी जुर्माना ——————————————————————————- एनपीआर कैमरे के रेंज में आते ही उसे मार्ग से गुजरने वाली तमाम वाहनों का नंबर प्लेट के आधार पर उसका डिटेल पटना मुख्यालय में दिखेगा तथा वाहन में किसी प्रकार की खामियां, दस्तावेज की कमी मोटर एक्ट उल्लंघन या फिर ट्रैफिक रूल्स की अनदखी को देखते ही ऑटोमेटेकली वाहन चालक के मोबाइल पर फाइन का मैसेज दिखेगा. जब तक इस फाइन को आप नहीं भरेंगे. उस आधार पर फाइन बढ़ती ही जायेगी. इसे हर हाल में आपको चुकाना होगा अन्यथा आपकी ड्राइविंग लाइसेंस निबंधन रद्द कर दी जायेगी. आधे से अधिक गाड़ियों का पॉल्यूशन एवं इंश्योरेंस है एक्सपायर ———————————————————————————- दो पहिया वाहनों की बात की जाए तो नई गाड़ियों को छोड़कर जितने भी पुराने गाड़ी हैं. कमोवेश उन वाहनों के इंश्योरेंस एवं पॉल्यूशन फेल ही रहते हैं. ऐसे में एएनपीआर कैमरा लग जाने से वैसे वाहन चालकों की भी मुसीबत बढ़ जायेगी. क्योंकि एएनपीआर कैमरा के निकटतम जाते ही वह कैमरा स्वचालित होकर आपकी गाड़ी के सारे डिटेल एकत्रित कर विभाग को भेजेगा और उसमें त्रुटि दिखने पर अविलंब आपको फाइन का मैसेज प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त अगर आप ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करते हैं. उसमें भी आपको हर हाल में जुर्माना भरना होगा. अन्यथा फाइन पर भी फाइन लगना शुरू हो जायेगा. कहते हैं पदाधिकारी ———————— एएनपीआर कैमरा लग जाने से शहर से अनफिट गाड़ियों का परिचालन स्वत बंद हो जायेगा. अगर कोई अनफिट गाड़ी या फिर निबंधन, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस के बिना गाड़ी चलाता है तथा मोटर एक्ट का उल्लंघन करता है तो उसका जुर्माना लगना तय है. आम हो या खास सभी को एक समान फाइन देना होगा. इसीलिए जरूरी है कि वाहनों की सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें तथा मोटर एक्ट एवं ट्रैफिक नियम का अनुपालन करते हुए वाहनों का परिचालन करें. सद्दाम हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक यातायात पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version