कटिहार नाव हादसे में 10 मौत, 8 लोगों को जिंदा बचाने वाले दोनों साहसी भाइयों को मंत्री ने किया सम्मानित
Bihar News: कटिहार नाव हादसे में 8 लोगों को जिंदा बचाने वाले दो भाइयों को मंत्री ने सम्मानित किया. दोनों ने 11 लोगों को गंगा से बाहर निकाला था.
कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए नाव हादसे में 8 लोगों की जान बचाने वाले दो भाइयों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने दोनों को सम्मानित किया. बीच गंगा में नाव डूबने की भनक लगते ही गंगा तट के पास रहने वाले इन दोनों युवकों ने जल्दबाजी दिखाते हुए रेस्क्यू किया था. 11 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया था जिसमें 8 लोग सुरक्षित बच गए. तीन लोगों की मौत हो गयी.
गब्बर सिंह और सुरेश कुमार को मंत्री ने सम्मानित किया
कटिहार नाव हादसे में 8 लोगों को बचाने वाले दो भाइयों गब्बर कुमार व सुरेश कुमार को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया. बता दें कि कटिहार के अमदाबाद प्रखंड में कुछ दिनों पहले एक नाव हादसा हुआ था. जहां नाव हादसे की सूचना मिलने के बाद अपनी जान की परवाह किये बगैर दोनों भाई लोगों को बचाने तुरंत नदी में कूद पड़े थे.
जान पर खेलकर 11 लोगों को बाहर लाया, 8 की बच गयी थी जान
जानकारों की मानें तो दोनों भाइयों ने अपनी जान पर खेलते हुए 11 लोगों को नदी से बाहर निकाला. जिसमें से आठ लोगों की जान बच गयी और तीन लोगों की मौत हो गयी थी. दोनों भाई के साहसिक कदम को देखकर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सम्मानित करने के लिए राजेंद्र स्टेडियम बुलाया गया था. जहां प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू की ओर से दोनों भाई को 10-10 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है. सम्मानित होने के बाद दोनों भाइयों ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उनके द्वारा लोगों की जान बचाने पर जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया है.
एक बच्ची अब भी लापता, 6 शव बाहर किए गए, कुल 10 लोगों की मौत
बता दें कि एक महिला की मौत के बाद दाह संस्कार के लिए उनके कई परिजन गंगा में नाव पर सवार होकर निकले थे. इस दौरान बीच गंगा में तेज हवा के कारण ओवरलोडेड नाव अनियंत्रित हुई और पलट गयी थी. नाव में सवार 7 लोग लापता हो गए. जबकि 11 लोगों को इन दो भाइयों ने एक अलग नाव के जरिए बाहर निकाला था. इनमें 8 लोग जिंदा बचे थे. वहीं लापता लोगों की तलाश अबतक जारी है. 6 लोगों का शव बरामद हो चुका है जबकि एक बच्ची लापता है. घटना के चौथे दिन शव मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था.