अमदाबाद प्रखंड के लखनपुर पंचायत के बेलगच्छी गांव के समीप महानंदा बांध पर बनी पक्की सड़क कटिहार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. स्कूली बच्चों ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ सड़क पर हेलमेट लगाकर एवं जूता पहन कर चलने वाले बाइक चालकों को गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया. यातायात नियमों का पालन करने के लिए विशेष सुझाव दिया गया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि सड़क पर बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना, रात में लाइट का प्रयोग करना, मोड़ पर साइड इंडिकेटर का प्रयोग करना, अधिक स्पीड नहीं चलने सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले बाइक चालकों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस की बाइक चलाने वाले लोगों को यातायात नियमों के तहत चालान काटे जायेंगे. आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही कम उम्र के बच्चों को बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर उनके परिजनों से जुर्माने की राशि वसूल करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में पुअनि सुनील कुमार सिंह, पुअनि निक्की व मनोज कुमार तांती सहित दर्जनों स्कूली बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है