स्वच्छता को लेकर दो वार्ड में चलाया गया जागरूकता अभियान

सफाई को लेकर मेयर व नगर आयुक्त ने दिलायी वार्ड वासियों को शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:50 PM

कटिहार. स्वच्छता ही सेवा 2024 कैंपेन के तहत नगर निगम की ओर से अभियान चलाना है. 17 सितंबर से लेकर एक अक्तूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर दो अक्तूबर को प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाना है. इस वर्ष का थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के आधार पर तरह तरह तरीकों से निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में सफाई कार्यक्रम आयोजित करना है. 15 सितंबर को मेयर उषा देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार द्वारा वार्ड आठ व 36 के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान मेयर, नगर आयुक्त व मौजूद नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा शपथ दिलायी गयी कि न कचरा फैलायेंगे और न फैलने देंगे. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस वर्ष के थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को अपनाते हुए शहर को स्वच्छ रखने में आमलोगों की सहभागिता जरूरी है. पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने की भी अपील की गयी. इसके अलावा नगर आयुक्त संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपील किया. इस मौके पर उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, सहायक अभियंता अमर कुमार झा, नगर प्रबंधक विनय कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, नूर अली खान व स्वच्छता निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, भाजपा नेता राम यादव, दिलीप दत्ता, मुन्ना राजपाल, बाजा लाल के अलावा कई नगर निगम पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version