राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
बलिया बेलौन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालमारी में प्रधानाध्यापक शरीफ रेजा के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली निकाली कर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा की 18 वर्ष पूरा करने वाले सभी लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कर लोकतंत्र के महापर्व मतदान करने का अधिकार प्राप्त करने का संदेश दिया. इस अवसर पर छात्रों ने मतदान से संबंधित बैनर, पोस्टर लिये नारा लगाते हुए सभी लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. मताधिकार सब का अधिकार है. जागरूकता रैली में प्रधानाध्यापक शरीफ रेजा, अब्दुल हलीम, हासील आलम, नवैद एकबाल, राजेश कुमार गुप्ता, फरजाना बेगम, शरीफुल हक, चन्दा कुमारी, खुशबु कुमारी, शबाना आजमी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है