आज़मनगर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान सवार हरिशंकर ठाकुर, पिता स्व रामानंद ठाकुर, शिशिया, छोटेलाल कुमार राय, पिता स्वछ नवा राय, शिशिया कदमगाठी दोनों थाना आजमगगर के पास से 2.260 लीटर शराब एवं पंचम कुमार साह, पिता रामचन्द्र साह, सदानन्द साह, पिता हरिचरण साह दोनों ग्राम रानीपतरा जिला पूर्णिया के पास से 15.495 विदेशी शराब जब्त कर विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने जानकारी देते हुए कहा सभी तस्करों के वरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है