बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर पर्यटन स्थल के रूप जल्द होगा विकसित
बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर पर्यटन स्थल के रूप जल्द होगा विकसित
बलिया बेलौन बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन निदेशालय पटना की ओर से जिला पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. राज्य में विकास विरासत के संकल्प के आलोक में भगवान शिव से संबंधित पर्यटन स्थल का चरणबद्ध रूप से विकास के लिए प्रतिवेदन भेजने का आदेश दिया है. राज्य में कुल 15 शिव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करना है. इस सूची में बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर का नाम दर्ज होने पर कमेटी सदस्य पिंटू यादव, अक्षय कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार सरकार पर्यटन निदेशालय के प्रति आभार व्यक्त किया है. बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में पर्यटनीय संरचनाओं के निर्माण के लिए शनिवार को पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपते हुए कहा है कि यह एक विख्यात धार्मिक स्थल है. प्रत्येक सोमवार, महाशिवरात्रि एवं श्रावण माह में बिहार सहित पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम सहित पड़ोसी देश भूटान, नेपाल से लाखों शिव भक्त पहुंच कर स्वेत शिवलिंग में गंगाजल अर्पित करते हैं. प्रशासनिक उदासीनता के कारण मंदिर परिसर में अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. श्रद्धालुओं एवं कांवरियों की सुविधा के लिए महाशिवरात्रि, श्रावणी मेला को राजकीय मेला का दर्जा, मंदिर के आसपास की जमीन अधिग्रहण कर पर्यटनीय संरचनाओं का विस्तार, मनिहारी गंगा घाट से गोरखनाथ धाम तक कांवरिया पथ का निर्माण, मंदिर परिसर में विवाह भवन, धर्मशाला का निर्माण, मंदिर परिसर में अवस्थित शिवगंगा तालाब का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है