Katihar news : विवादित बयान देने पर बजरंग दल व विहिप ने विधायक को घेरा
पिंडा भूमि विवाद मामले में विधायक ने बजरंग दल व विहिप पर मिलीभगत का लगाया था आरोप
कटिहार. जिले के बलरामपुर भाकपा माले विधायक महबूब आलम के मनसाही कुरेठा के पिंडा भूमि विवाद मामले में दिये गये बयान पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए विरोध जताया है. गुरुवार को समाहरणालय के समझ बलरामपुर विधायक चाय पी रहे थे. उसी दौरान विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के सदस्यों ने विधायक को घेर कर बयान पर आपत्ति जतायी. बजरंग दल समर्थकों ने बताया कि बीते दिनों कटिहार के मनसाही थानाक्षेत्र के पिंडा गांव में जो भूमि विवाद हुआ था. उस मामले का जिक्र करते हुए विधायक ने इस मामले पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पर जमीन कब्जा करने वालों के साथ मिलीभगत होने का संगीन आरोप लगाया था. जबकि इस आरोप में कोई सत्यता नहीं है. इस बात को लेकर बिफरे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने समाहरणालय के पास विधायक महबूब आलम को देखकर वहां उनका घेराव कर लिया. कुछ देर तक अपना आक्रोश जताते हुए बजरंग दल के सदस्यों ने कहा की आप एक गणमान्य पद पर है. आप आखिर किस साक्ष्य के बलबूते बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद संगठन को इस मामले में संलिप्त जाहिर की है. यह बात संगठन को बदनाम करने की साजिश है. बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा जरूरतमंदों के लिए सेवा देने के लिए तैयार रहता है. सेवा के लिए वह कभी किसी का धर्म नहीं पूछता है. यदि मनसाही थाना क्षेत्र में हुए जमीन विवाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कि यदि संलिप्ता है तो इसे सबूत के साथ पेश करें. इस तरह से संगठन को बदनाम करने की कोशिश न करें. इस मामले में विधायक महबूब आलम से बात करने पर उन्होंने कहा कि वैसी कोई बात नहीं है. समाहरणालय के समझ चाय पीने के दौरान युवकों से बात हुई है. हम जनप्रतिनिधि है. कोई कुछ कहता है तो सुनना हमारा कर्तव्य है. भूमि विवाद मामले में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद को हमने बदनाम नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है