सौहार्दपुर्ण माहौल में मनायी गयी बकरीद

पर्व को लेकर जगह-जगह तैनात थे पुलिस के जवान

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:39 PM

आबादपुर. त्याग व बलिदान के पर्व ईद-उल-अजहा को बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र में लोगों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से सोमवार को मनाया गया. मौके पर क्षेत्र स्थित ईदगाहों एवं मस्जिदों में लोगों ने सर सजदे में झुकाकर बड़े एहतेराम के साथ बकरीद की नमाज अदा की. दुआओं में हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की व अमन चैन की दरख्वास्त की. पूरे एहतियात के साथ अपने-अपने घरों में कुर्बानी के रस्म की अदायगी की. बाद-ए-कुर्बानी लोगों ने पूरे एहतियात के साथ इसके गोश्त को गरीब-गुरबों एवं परिजनों में तकसीम किया. मौके पर क्षेत्र के हरनारोई पंचायत में जिप सदस्य गुलजार आलम तथा पंचायत के मुखिया बेलाल कादरी, धर्मपुर पंचायत में मुखिया रकीब अली, बेलवा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल वदूद, भवानीपुर पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि नूरुल इस्लाम, चापाखोर पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि रमजान अली ने बकरीद की नमाज अदा की तथा लोगों को मुबारकबाद दी. मौके पर आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के देखरेख में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रही.

ईद ऊल अजहा का त्योहार पर ईदगाह में नमाज अदा कर दुआएं मांगी

बरारी. प्रखंड क्षेत्र में ईद ऊल अजहा बकरीद का त्योहार प्रशासन की चौकसी के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान, मुखिया मिकाई, इब्राहिम, जौहेर आलम, मकबूल, अब्दुल्लाह, मसकुर आलम बताते हैं कि ईद ऊल अजहा कुर्बानी का त्योहार सौहार्द के साथ मना. इस दिन हज जैसी इबादत पूरी की जाती है. हजरत इब्राहिम की सुन्नत की अदायगी हर इस्लाम धर्मावलम्बी के अनिवार्य है. यह त्योहार इंसान को कठिन परीक्षा के समय धैर्य के साथ रहना, विवेक से कदम उठाना और अल्लाह ईश्वर के प्रति समर्पित रहने का संदेस देता है. बीडीओ पूरण साह, सीओ मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, सेमापुर ओपीध्यक्ष हरि प्रसाद यादव दल बल के साथ प्रशासन की चौकसी क्षेत्र में बनी रही.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बकरीद पर्व, आपसी भाईचारा का दिया पैगाम

समेली. प्रखंड क्षेत्र के डूमर में ईद उल अजहा की नमाज़ सोमवार की सुबह 8.10 बजे अदा की गयी. नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. बड़ी संख्या में लोग मस्जिद पहुंचकर अपने मरहुमों के हक में फातिमा पढ़कर दुआएं मांगी. इसके बाद साहिबे निशाबों ने अपने-अपने घरों में कुर्बानी रस्म अदा करायी. बकरीद के मौके पर अन्य समाज के अलावा दोस्त और रिश्तेदारों ने मुबारकबाद दी. मौके पर समाज सेवी सिराजुल, अब्बास अब्दुल जब्बार, मिट्ठू, सिंटू, आजाद, सन्नो, मुरशिद, मुस्तकीम, गियास शामिल थे. विधि व्यवस्था को लेकर पोठिया पुलिस गस्त में रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version