बलिया बेलौन पुलिस ने गांजा तस्कर महिला को किया गिरफ्तार

बलिया बेलौन पुलिस ने गांजा तस्कर महिला को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 7:42 PM

बलिया बेलौन बलिया बेलौन पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान चलाकर फुटानी चौक मीनापुर में वाहन जांच के क्रम में ऑटो में बैठे यात्रियों की तलाशी लेने पर एक महिला के बैग से गांजा का पैकेट बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उक्त महिला के पास से पांच किलो 135 ग्राम गांजा बरामद होने की सूचना है. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की वाहन जांच के क्रम में ऑटो को रोककर सभी यात्रियों की तलाशी ली गयी. इसमें एक महिला के बैग से गांजा बरामद होने पर उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर अपना नाम सुलेखा देवी 48 वर्ष पति शंभू सिंह ग्राम खगड़ा परबत्ता जिला भागलपुर की रहने वाली है. उसके पास से पांच किलो 135 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार महिला पर बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 20 बी 21 भी के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार न्यायालय भेजा गया है. गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह गांजा लेकर पश्चिम बंगाल से बलरामपुर, बारसोई, सालमारी होते हुए कटिहार जा रही थी. यहां वाहन जांच के दौरान पकड़ी गयी. दोनों आरोपितों को कटिहार न्यायालय भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version