बलिया बेलौन पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
बलिया बेलौन पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के फुटानी चौक मीनापुर में संध्या गस्ती के दौरान वाहन जांच में एक बाइक को रोककर तलाशी लेने पर 11.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. दो तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि मंगलवार की संध्या गस्ती के दौरान फुटानी चौक मीनापुर में वाहन जांच के क्रम में जब सालमारी के तरफ से आ रहे बाइक को रोककर तलाशी ली गयी तो 11.25 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. दो तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त किया गया है. पूछताछ करने पर रोशन कुमार उम्र 25 वर्ष, पिता राम इकबाल सिंह, राघव कुमार उर्फ रॉकी उम्र 26 वर्ष, पिता अशोक सिंह, गामी टोला नगर थाना कटिहार का निवासी है. मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कटिहार न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है