बलिया बेलौन पुलिस ने नाव के साथ शराब तस्कर को दबोचा
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
बलिया बेलौन. थाना क्षेत्र के कुजीबाना घाट महानंदा नदी पार करते समय एक सौ लीटर देशी चुलाइ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर के नाव को जब्त किया गया. वाहन जांच के दौरान मीनापुर फुटानी चौक से बाइक सवार की तलाशी लेने पर 14.650 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया. विशेष छापेमारी अभियान के तहत बसंधो गांव से लावारिस 110 लीटर देशी चुलाइ देशी शराब जब्त किया गया. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि मंगलवार के रात में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला कर 210 लीटर देशी, 14.650 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. नाव के माध्यम से शराब की तस्करी किये जाने पर एक नाव एवं एक बाइक को जब्त किया गया है. पुछताछ करने पर अपना नाम गणेश राय पिता स्व कन्नू राय, मुकुरिया, कदवा, पप्पू महलदार पिता चमरू महलदार, चौकी, थाना कदवा दोनों नाव से शराब की तस्करी कर रहा था. बाइक सवार विनोद कुमार महतो पिता कैलाश महतो बभनगांव, कदवा निवासी है. तीन शराब तस्कर को 216.650 लीटर देशी, विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार न्यायालय भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है