सदर अस्पताल के वार्ड में मीडिया के प्रवेश पर लगी रोक
अस्पताल प्रशासन ने दिवार पर चिपकाया नोटिश
कटिहार. सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को उजागर करना अस्पताल प्रशासन को इतना नागुजारा पहुंचा की. उन्होंने सदर अस्पताल के वार्ड में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसको लेकर बशर्ते सदर अस्पताल प्रशासन ने सदर अस्पताल के दीवार पर नोटिस चिपका दिया है. जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि बिना अनुमति के सदर अस्पताल के वार्ड में मीडिया कर्मी प्रवेश न करें. इस नोटिस पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण ने अपने हस्ताक्षर कर इसे लागू किया है. अब सवाल यह है कि अस्पताल की कई खामियों को मीडिया आईना बनकर अस्पताल प्रशासन को उनका चेहरा दिखाती है. इन सभी बातों से नाराज अस्पताल उपाधीक्षक यह कदम उठाया है. सरकार के मिलने वाले स्वास्थ्य व्यवस्था मरीज को बेहतर तरीके से मिल रही है कि नहीं क्या कुछ कमी है. इसके बारे में मरीज खास करके पत्रकारों से बात करते हैं. आप बीती बताते है. जिसमें अस्पताल के कई खामिया उजागर होता है. इससे अस्पताल प्रशासन दुरुस्त न करने की दिशा में पहल न कर कर मीडिया पर ही रोक लगा दिया है. ताकि अंदर की खामियां उजागर न हो सकें. इस नोटिस के चिपकने के बाद सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रशासन के ऊपर लोग अपने भड़ास भी निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि खामियों को दूर न कर कर उजागर करने वाले मीडिया कर्मियों पर बंदीशे लगाना यह अस्पताल प्रशासन का तुलगी फरमान से कम नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है