19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वर्ष बृहद पैमाने पर लगा है केला की खेती

एक बार फिर किसानों का रुख केला खेती के तरफ मुड़ा

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में केला की खेती में पनामा विल्ट रोग लग जाने के कारण इस क्षेत्र से केला की खेती करीब करीब विलुप्त हो गयी थी. केला में पनामा विल्ट नामक रोग लग जाने के कारण यहां के किसान मक्का और धान के तरफ अपना मुंह मोड़ लिए थे. इस वर्ष प्रखंड क्षेत्र में किसानों के द्वारा बृहद पैमाने पर केला की खेती लगाया गया है. क्योंकि इस वर्ष केला का बाजार मूल्य काफी बेहतर रहा. जो किसान हिम्मत जुटाकर केला की खेती किए थे. उसे इस वर्ष केला की खेती में बेहतर मुनाफा हुआ है. केला के किसानों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है कि अब केला की खेती यहां हो सकती है. क्योंकि केला की खेती में पनामा विल्ट नामक रोग लग जाने के कारण केला की खेती को छोड़ चुके थे. यहां के किसान नगदी फसल के रूप में मक्का एवं मखाना की खेती की और आकर्षित हो गए थे. मक्का व मखाना की खेती में केला के खेती जैसा लाभ नहीं हो पाया. जिस कारण एक बार फिर किसान हिम्मत जुटाकर कर केला की खेती कर रहे हैं. इस वर्ष प्रखंड क्षेत्र में किसानों के द्वारा भारी पैमाने पर केला फसल लगाया गया है. केला की खेती लगाये जाने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी भी देखी जा रही है कि एक बार पुनः केला की खेती कर अपने आय को सुदृढ़ कर सकेंगे. प्रखंड क्षेत्र में जब केला की खेती बृहद पैमाने पर थी तो यहां के किसानों के चेहरे पर खुशियां नजर आती थी. खेतों में हरियाली तो मजदूर की भी थी बल्ले बल्ले. क्षेत्र में केला की खेती होने के कारण यहां के किसानों को भी रोजगार अपने ही गांव व मोहल्ले में मिल जाते थे. केला की खेती से बहुत हद तक पलायन रुका था. केला की खेती में पनामा विल्ट नामक रोग लग जाने के कारण जब क्षेत्र से केला की खेती विलुप्त होने लगी तो मजदूर का पलायन भी बढ़ने लगा. यहां जब भारी पैमाने पर केला की खेती एक दशक पूर्व होती थी तो यहां ट्रांसपोर्ट का भी धंधा काफी चलता था. केला की खेती न होने के बाद के गेड़ाबाड़ी बाजार में ट्रांसपोर्ट का धंधा काफी मंदा हो गया. बहरहाल इस वर्ष प्रखंड क्षेत्र के किसान हिम्मत जुटाकर केला की खेती कर रहे हैं. किसानों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष केला की खेती ठीक-ठाक रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें