शार्ट बाउंड्री किक्रेट टूर्नामेंट में बनियाटोली बना विजेता
एससीसी शेखपुरा प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित शार्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता में बनियाटोली की टीम फाइनल मुकाबला जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया.
बलिया बेलौन. एससीसी शेखपुरा प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित शार्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता में बनियाटोली की टीम फाइनल मुकाबला जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. खाड़ी की टीम उपविजेता बनी. दोनों टीम को नगद राशि सहित शील्ड देकर सम्मानित किया गया. सभी खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्थानीय शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, कांग्रेस नेता सनोवर आलम ने विजेता, उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी देते हुए अच्छा खेल का प्रदर्शन करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा की सभी खिलाड़ियों ने अनुसाशन का पालन किया है. कमेटी सदस्य जुनेद ए, काजीम, गुड्डू, मिनसार, साजीद, रौनक, अवेश, आमीर, चमन, तौसीफ, दानिस, जुल्फकार, रेजाउल आदि के द्वारा प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने में महत्वपूर्ण भुमिका रही. टूर्नामेंट में चमन और गुड्डू ने एम्पायर की भुमिका में रहे. जुनेद, साजीद, रौनक ने कमेंट्री किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है