21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर लगेगा बैनर-पोस्टर

15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान अब छठ तक चलाने का निर्णय

कटिहार. नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति एलडब्ल्यूसी क्लब, यज्ञशाला पूजा समिति, दौलतराम चौक पूजा समिति, लीडर क्लब पानी टंकी चौक, सन ऑफ़ इंडिया क्लब दो नंबर कॉलोनी, संग्राम संघ ड्राइवर टोला, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर दुर्गा स्थान चौक सहित कई पूजा पंडालों का निरीक्षण शनिवार को निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने किया. विभिन्न पूजा पंडाल समिति के सदस्यों से विधि व्यवस्था, साफ सफाई एवं अन्य समस्याओं से अवगत हुईं. महापौर ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नगरवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. निरीक्षण के दौरान सड़कों के मोटरेबुल कार्य एवं जाम नालों की सफाई को जल्द पूरा करने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के चलाये गये 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान को छठ तक चलाने का निर्णय लिया गया है. इस बार पूजा पंडालों में नगर निगम द्वारा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर बैनर-पोस्टर लगाया जायेगा. ताकि पूजा पंडालों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सकें. जिन पूजा-पंडालों में साफ-सफाई एवं विधि-व्यवस्था सबसे अच्छी रहेगी. उनको पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा. मौके पर उप महापौर मंजूर खान, वार्ड पार्षद चांदनी देवी, रूबी देवी, संतोष देवी, कमल ठाकुर, भरत पोद्दार, राजू मांझी, पप्पू चौधरी, बासी दा, उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, सीटी मैनेजर विनय कुमार, सहायक अभियंता अमर झा, सफाई निरीक्षक कैलाश चौधरी, राजीव चाकी, पार्षद प्रतिनिधि विनोद सिंह, प्रभाकर झा, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें