Katihar news : जवान राजेश का पार्थिव शरीर पहुंचते ही शोक में डूबा बरारी
ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान हुई जवान की मौत
बरारी. नगर पंचायत बरारी के भारती टोला निवासी बीएसएफ जवान राजेश भारती के निधान की खबर बरारी पहुंचते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों के क्रंदन से पूरा नगर शोक में डूब गया. मंगलवार को जम्मू कश्मीर से बागडोगरा हवाई अड्डा पर तिरंगा से लिपटा जवार राजेश का शव लैंड किया. शव के साथ बीएसएफ-51 बटालियन जम्मू कश्मीर के सहायक निरीक्षक मुकेश कुमार भी थे. बागडोगरा से बीएसएफ किशनगंज के कमांडेंट नौ- एक की जवान के साथ मंगलवार भारती टोला बरारी निवास पर लाया गया. परिजनों सहित नगरवासी ने राजेश भारती का अंतिम दर्शन कर नम आंखों से विदा किया. काढ़ागोला गंगा घाट पर कमांडेंट व जवानों ने राजेश भारती को शोक सलामी दी. 24 राउंड का फायर कर जवानों ने जवान को सलामी दे सम्मान दिया. मंगलवार दोपहर में जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलिन हो गया.
पुत्र कार्तिक की हिम्मत देख स्तब्ध थे नगरवासी
जवान को उनके दस वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार भारती ने मुखाग्नि दी. पुत्र कार्तिक की हिम्मत देख सभी स्तब्ध दिखे. जवान के अंतिम संस्कार में बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, एसएचओ फुलेन्द्र कुमार ने भी पुष्प अर्पित कर सैल्यूट किया. गांधी स्मृति भवन परिवार ने भी सैनिक को श्रद्धांजलि दी. जवान की माता प्रभावती ने कहा देश की सेवा में पुत्र की शहादत ने गौरवान्वित किया है. पत्नी रौशनी के आंखों से बरबश आंसू बरसते रहे मानो पति की पल-पल यादें समाहित होती रही. सैनिक राजेश के अंतिम संस्कार में ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब के महासचिव, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार, जदयू के वरिष्ठ युवा नेता पप्पू गिरि, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीतन यादव सहित नागरिकों एवं समाजसेवी ने नम आंखों से सैनिक को अंतिम विदाई दी.
जम्मू कश्मीर के बीएसएफ-51 बटालियन में तैनात थे राजेश
जम्मू कश्मीर के बीएसएफ-51 बटालियन में तैनात बीएसएफ जवान राजेश भारती 45 वर्ष की एका-एक तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया,जहां उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पिता स्व सुवलिया भारती व माता प्रभावती देवी के दो पुत्रों रविन्द्र भारती व राजेश भारती दोनों सीमा सुरक्षा बल जम्मू काश्मीर में देश की सुरक्षा में तैनात रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है