24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में बारिओल ने नयाटोला-आबादपुर को हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा

फाइनल में बारिओल ने नयाटोला-आबादपुर को हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा

आबादपुर बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित हाई स्कूल मैदान आबादपुर में रविवार को खेले गये. जागृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बारिओल की टीम ने नयाटोला-आबादपुर को चार विकेट से मात देकर फाइनल के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन सांसद तारिक अनवर, लोजपा जिलाध्यक्ष संगीता देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, कांग्रेस नेता तौकीर आलम, आफताब आलम, मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन तथा मुख्य आयोजक अफरोज चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. बतातें चलें कि इस फाइनल मैच में नयाटोला-आबादपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कुल 322 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारिओल की टीम ने 19 वें ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मन्नू को मैन ऑफ दी मैच एवं बिंदा को मैन ऑफ दी सीरीज से नवाजा गया. खेल के उपरान्त विजेता टीम को कुल 131000 रुपये तथा उपविजेता को 61000 रुपये प्रोत्साहन राशि भेंट किया गया. मौके पर उपस्थित सांसद ने जमकर इस मैच का लुत्फ उठाया. खिलाड़ियों तथा आयोजकों एवं क्रिकेट प्रेमियों की खूब हौसला अफजाई की. सांसद ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट उनका सार्वाधिक प्रिय खेल है. वे स्वयं भी इसके खिलाड़ी रह चुके हैं. बेटिंग से खास लगाव रहा है. सांसद ने कहा की ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से ग्रामीण युवाओं को भी अपने प्रतिभा को निखारने का तथा स्वयं को साबित करने का एक अच्छा अवसर सहज मिल जाता है. टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय जागृति क्लब की ओर से किया. शमशाद आलम, आफताब ताज, अब्दुल कादिर, नगीना यादव, शाहनवाज उर्फ़ नवाज, जहरुल इस्लाम, मीहीर मुखर्जी, नारायण पांडेय, शमीम अख्तर, शमामूल आफरीन, अरशद आलम, जिमी, मिन्हाज आलम, मुनमुन, संजीव साह, सोहराब, शमशेर, शहादत, मेराज, शाहजहां, अरमान, अनवर आलम, अंजार आलम, प्रकाश साहा, शानदार, एजाज, आशिफ इकबाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें