डेंजर घोषित कारी कोसी छठ घाट पर करायी जायेगी बैरिकेडिंग
समूह बनाकर कमेटी के सदस्य करते हैं छठ घाट की सफाई, नगर निगम की ओर से होता है विशेष कार्य
कटिहार. हवाई अड्डा के आसपास अवस्थित कारी कोसी शहरी क्षेत्र के छठव्रतियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हर साल यहां कई माेहल्लो के करीब एक हजार से अधिक छठव्रती भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं. चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पूजा की तैयारी परवान पर है. निगम से लेकर कमेटी के सदस्यों द्वारा अपना कर्तव्य समझकर घाट की सफाई में लगे हुए हैं. अलग-अलग छठ पूजा कमेटी में महाराणा प्रताप, गाेकुल कृष्ण, न्यू आराधना, बाल विकास समेत आधा दर्जन से अधिक पूजा कमेटी द्वारा हर वर्ष छठ घाट की सफाई कर छठव्रतियों के पूजा-अर्चना के लिए समर्पण कर दिया जाता है. कमेटी के सदस्य बुदुल सिंह, ओम प्रकाश यादव, चंदन यादव समेत अन्य ने बताया कि इस वर्ष छठ पर्व को लेकर सफाई कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. विशेष कर नगर निगम की ओर से सफाई से लेकर चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ अधिक पानी में छठव्रती नहीं जा सके इसके लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराना शेष रह गया है. बुदुल सिंह ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की ओर से इस बार विशेष तौर पर टावर व लाइटिंग की व्यवस्था कराये जाने का निर्णय लिया गया है. अंतिम चरण में है छठ घाट की सफाई
महाराणा प्रताप पूजा कमेटी व गोकुल कृष्ण पूजा कमेटी के सदस्यों की माने तो इस घाट पर अब सफाई अंतिम चरण में है. सदस्यों ने बताया कि घाट के दूसरी छोर पर अब भी सफाई होना शेष है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मेयर, सदर विधायक, नगर आयुक्त, एमएलसी सहित अन्य द्वारा बार-बार निरीक्षण किया जा रहा है. इस बार मुख्य रूप से लाइटिंग की व्यवस्था कराने पर बल दिया गया है. कमेटी की ओर से विशेष तौर पर छठव्रतियाें के लिए आम के दतुवन, गाय का दूध, गंगाजल की व्यवस्था कर वर्ष नि:शुल्क कराया जाता है. इस वर्ष इसके अतिरिक्त सुविधाओं को लेकर निर्णय लिया गया है.
गहरे पानी में पूजा नहीं करने का डीएम ने दिया है निर्देश
पूजा कमेटी के सदस्यों की माने तो इस वर्ष गहरे पानी में छठ व्रतियों को जाने से मना किया गया है. अत्यधिक गहरे पानी से पहले ही निगम की ओर से बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराया गया है. पहली अर्घ से एक दिन पूर्व चूना, ब्लीचिंग छिड़काव के लिए सभी व्यवस्था पूर्व से ही कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है