बारसोई जीविका कैडर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन
बिहार जीविका परियोजना की तरफ से जारी किये गये नये ऑफिस ऑर्डर की जलायी प्रतियां
बारसोई. बिहार जीविका परियोजना की ओर से जारी नया ऑफिस आर्डर के विरोध में बिहार जीविका कैडर संघ द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का बारसोई जीविका कैडर संघ ने समर्थन किया है. इसको लेकर बुधवार को बारसोई पीडब्लुडी मैदान में प्रदर्शन किया तथा बिहार जीविका परियोजना की ओर से जारी नए ऑफिस ऑर्डर की प्रति जलाई है. इस कानून को रद्द करने की मांग की. प्रदर्शन कार्यों का नेतृत्व जीविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष शहनाज अली कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जीविका कैडर्स के मानदेय के लिए बिहार जीविका परियोजना की तरफ से एक नया ऑफिस आर्डर पारित किया गया है. जिसमें कहा गया है कि अब से कैडर्स का मानदेय से 20 प्रतिशत की कटौती की जायेगी. इसकी भरपाई जीविका की गरीब दीदियों के समूह से करना है. इससे गरीब दीदियों का हक छीना जा रहा है. जीविका कैडर्स का मानदेय भुगतान से बिहार सरकार और बिहार जीविका परियोजना अपना पल्ला झाड़ रही है. यह जीविका कैडर्स और जीविका दीदियों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है. इस नाइंसाफी के खिलाफ सभी ने पुरजोर विरोध दर्ज किया और जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता है. विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से बारसोई जीविका कैडर संघ के साउद आलम, कन्हैया कुमार, चंद्रा देवी, मुन्ना, नीतु कुमारी, सीमा अख्तर, आरजू खातुन, मेहरूना खातुन, नजमा खातुन, नाजिमा खातुन, सोनी कुमारी, प्रमोद कुमार, शगुफ्ता नसरीन सहित जीविका कैडर्स और जीविका दीदियां मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है