13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई पैक्स चुनाव के परिणाम घोषित

पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में हुए मतदान की मतगणना बुधवार को बारसोई के उच्च विद्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

बारसोई.पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में हुए मतदान की मतगणना बुधवार को बारसोई के उच्च विद्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. मतगणना संपन्न होने के उपरांत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने परिणाम घोषित किया तथा विजयी पैक्स अध्यक्षों को प्रमाण पत्र दिया. मौक पर पर्यवेक्षक सह मत्स्य पदाधिकारी पूर्णिया के जयशंकर प्रसाद ओझा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद, सीओ श्याम सुंदर साह, कल्याण पदाधिकारी आदित्य कुमार भी उपस्थित रहे. विजयी पैक्स अध्यक्ष में एकसल्ला पंचायत से अनवर आलम 215 मत लाकर विजय घोषित हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जुलकर नैन को 30 मतों से पराजित किया है. कादमगाछी पंचायत चंचल कुमार साहा 361 मत लाकर विजय घोषित हुए हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इज़हार आलम को 188 मत में ही संतोष करना पड़ा. कर्णपुर पंचायत से जयंत कुमार घोष को 103 मत मिले और इन्हें विजय घोषित किया गया. जबकि जकरिया 90 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे. कंदेला पटोल पंचायत से साहेदा खातुन विजय घोषित हुई है. उन्हें 237 मत मिले हैं. जबकि धीरेंद्र राय 213 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहें. चांदपाड़ा पंचायत से तारीक अनवर को 252 मत मिले. जबकि 254 मत लाकर शकील अहमद विजयी घोषित हुए. कमरोल पंचायत से अजीजुल हक 434 मत लाकर विजयी घोषित हुए हैं. जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंदी सलीमुद्दीन को 430 मत पर ही संतोष करना पड़ा. बसलगांव पंचायत के जलीमुद्दीन ने 671 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हमीदुल अली को 466 मत से पराजित कर दिया. चापाखोर में अध्यक्ष पद पर अब्दुल रहमान 455 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमजान अली को 103 मत से पराजित कर दिया. महेशपुर पंचायत से शेख जमालुद्दीन ने 504 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिराजुद्दीन को 180 मत से पराजित किया. खबर लिखे जाने तक शिवानंदपुर पंचायत, लगवा, लगवा दासग्राम, भवानीपुर पंचायत, हरनारोई, लहगरिया व सुधानी पंचायत की मतगणना जारी थी. देर रात तक इन पंचायत का परिणाम घोषित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें