बारसोई पुलिस ने गांजा के साथ विक्रेता को किया गिरफ्तार

बारसोई पुलिस ने गांजा के साथ विक्रेता को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:49 PM

बारसोई प्रखंड के नगर पंचायत क्षेत्र से बारसोई पुलिस ने सोमवार को गांजा के साथ विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त होने के बाद टीम का गठन किया गया और राज चौक स्थित संतोष घोष के किराने की दुकान में छापेमारी की गयी. जहां से लगभग 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि प्राप्त गांजा को जब्त कर लिया गया है तथा दुकानदार संतोष घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version