बठोरा सड़क बनने के दो साल में ही हुआ जर्जर, नहीं की जा रही मरम्मत
बठोरा सड़क बनने के दो साल में ही हुआ जर्जर, नहीं की जा रही मरम्मत
बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड की सीमा से सटा सालमारी-बलिया बेलौन रोड बेनी मोड तक भाया बठोरा की सड़क निर्माण के दो साल के अंदर जर्जर होकर टूट गयी है. यह सडक मेंटेनेंस अवधि में है. इस सड़क का कार्य पूर्ण की तिथि अगस्त 2023 है. ग्रामीणों ने बताया की सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी के कारण दो साल में ही जर्जर हो गया है. कदवा, आजमनगर प्रखंड के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है. हजारों लोग इस सड़क होकर प्रत्येक दिन आवागमन करते है. ग्रामीणों ने संवेदक व विभागीय अधिकारियों से सड़क की मरम्मत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है