बारसोई . कार्य के प्रति लापरवाही एवं बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले नौ कार्यपालक सहायक के वेतन पर बारसोई के बीडीओ हरि ओम शरण ने रोक लगा दी है. कारण बताओं नोटिस जारी किया है. उक्त कार्रवाई प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को हो रही पंचायत स्तर में हो रहे विकास कार्य की समीक्षात्मक बैठक के दौरान की गयी. जिसको लेकर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के बीच हड़कंप है. बीडीओ हरि ओम शरण ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि द्वारा शिकायत मिल रही थी कि पंचायत के कर्मी जैसे पंचायत सचिव अकाउंटेंट, आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, स्वच्छता कर्मी, कृषि विभाग के कर्मी आदि पंचायत भवन में नहीं पहुंचते हैं. जिसके चलते विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिसको लेकर बैठक बुलाई गई थी. जिसमें पंचायत के मुखिया भी उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में 24 कार्यपालक सहायक हैं. इन सबों को प्रत्येक पंचायत के एक पीडीएस डीलर के यहां जाकर प्रत्येक दिन एक सौ आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे. जिनमें से मात्र दो कार्यपालक सहायक ही अपने दायित्व को निभाएं बाकी सभी ने कार्य के प्रति लापरवाही बरती है. जिस पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. तथा आज की बैठक में नौ कार्यपालक सहायक अनुपस्थित रहे जिसके वेतन पर रोक लगाते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पंचायत कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायत कर्मी अपने-अपने पंचायत में प्रत्येक दिन पहुंचे और सुबह उपस्थित बनाने के बाद अपना सेल्फी लेकर ग्रुप में डालें तथा संध्या बेला पंचायत भवन से प्रस्थान करने के पूर्व फिर से सेल्फी लेकर ग्रुप में डालें इसके साथ ही जो पंचायत कर्मी एक से अधिक पंचायत में पदस्थापित है. वह किस दिन किस पंचायत में रहेंगे इसकी नोटिस पंचायत भवन के आगे चिपका दें. ताकि किसी भी लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसलिए सभी लापरवाह पंचायत कर्मी अपनी आदत में तुरंत सुधार कर लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है