बीडीओ ने प्रमुख को दी पुलिस की धमकी, जनप्रतिनिधियों ने किया बैठक का बहिष्कार
आजमनगर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही.
बीडीओ के विरोध में जनप्रतिनिधि हुए एकजुट, जमकर की नारेबाजी
आजमनगर. आजमनगर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. पंचायत समिति की बैठक बीडीओ कुमार मुकेश की बदसलूकी, अभद्र व्यवहार सहित पुलिस की धमकी देने से मामला पूरी तरह से गरमा गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड सभागार कक्ष में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक होनी थी. जहां पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों के योजनाओं की समीक्षा करनी थी. लेकिन बीडीओ कुमार मुकेश के जारी किये गये तुगलगी फरमान से आजमनगर प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून एवं सभी पंचायत समिति सदस्य आग बबूला हो गये. पंचायत समिति सदस्यों कि माने तो बीडीओ कुमार मुकेश ने प्रखंड मुख्यालय में मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों को सभागार कक्ष में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बैठक में शामिल होने के लिए किसी समिति सदस्यों को किसी भी तरह से जानकारी नहीं दी गई है. मनमाने ढंग से बैठक करने की कोशिश कि जा रही थी. बीडीओ के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर किया गया है. पंचायत समिति सदस्यों को किसी भी तरह से बैठक में शामिल होने की जानकारी नहीं दी गई है. जिसको लेकर आजमनगर प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून के पूछे जाने पर बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस बुलाने की धमकी दी गयी. साथ ही मीडिया के द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 के बारे में बीडीओ को पूछे जाने पर चुप्पी साध ली. ऐसे में जनप्रतिनिधियों ने कहा बीडीओ को अनुच्छेद 19 की जानकारी नहीं है. जिसके बाद उपस्थित पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा आकर्षित होकर बीडीओ कुमार मुकेश के खिलाफ मुरादाबाद के नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. दूसरी तरफ सिविल कोर्ट कटिहार के अधिवक्ता अली रजा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीडीओ को अनुच्छेद 19 का अध्ययन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जहां एक तरफ महिला सशक्तिकरण पर जोर लगाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ बीडीओ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस की धमकी दी जा रही है. जो एक महिला के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिम्मेदार पद पर तैनात अधिकारी के लिए माफी लायक नहीं है. इधर प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों ने आजमनगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करने की बात कही है.कहते हैं थानाध्यक्ष
दूसरी तरफ आजमनगर प्रभारी थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि आजमनगर प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून व दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा बीडीओ कुमार मुकेश के खिलाफ शिकायत की गयी है. जिसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया गया है.
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ कुमार मुकेश से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैठक का बहिष्कार नहीं किया गया है. प्रमुख के पत्र के आलोक में बैठक का आयोजन किया गया था. दो सप्ताह पूर्व ही सभी लोगों को नोटिस दे दिया गया था. बैठक होनी थी, लेकिन कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में कुछ लोगों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश की जा रही थी. जिसको लेकर पुलिस बुलाने की बात कही गयी थी. आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के सभी समिति सदस्यों ने कहा कि ऐसे जिम्मेदार पद पर तैनात किये गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के साथ अभद्रता कर रहे अधिकारी को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बेलगाम अधिकारी जो अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करते हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है