खेल क्लब गठन को लेकर बीडीओ ने प्रतिनिधियों संग की बैठक

खेल क्लब गठन को लेकर बीडीओ ने प्रतिनिधियों संग की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:02 PM

फलका प्रखंड मुख्यालय में खेल क्लब के गठन को लेकर शनिवार को बीडीओ अमर कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अधिकारी, मुखिया, प्रधानाध्यापक, पंचायत सचिव शामिल हुए. इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम पंचायत खेल क्लब का गठन, विषयों पर चर्चा किया गया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जायेगा. इसके लिए प्रचार प्रसार व लोगों को इस से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक करना होगा. पंचायत स्तर पर खुलने वाला खेल क्लब गांव गांव तक खेल कूद को पहुंचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगा. इससे ना सिर्फ युवाओं में खेल के प्रति उत्साह जागेगा. बल्कि इधर-उधर समय बर्बाद करने की जगह खेल में अपनी प्रतिभा साबित कर करियर के रूप में अपनाने की प्रेरणा भी मिलेगी. बीडीओ ने कहा कि युवा को खेल में रुचि हो खेल क्लब में खेल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष बनाया जायेगा. जिससे युवाओं में खेल में रुचि हो सके. बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया महेंद्र प्रसाद साह, राजू नायक, मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता, गौतम मालाकार, संजय पटेल, शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version