13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबजारी के लिए पांच ट्रैक्टरों में भरकर ले जाया जा रहा था चावल, बीडीओ ने किया जब्त

आंगनबाड़ी केंद्रों के चावल होने की आशंका, ग्रामीणों ने पकड़ा

बारसोई प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में जमकर लूट मची हुई है. प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल की कमी का रोना रोकर पिछले तीन महिनों से नौनिहालों को भोजन से वंचित रखा जा रहा है. जबकि रविवार को कुल पांच ट्रैक्टरों में भरकर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए उपलब्ध चावल के बोरों को कालाबाजारी के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. उक्त ट्रैक्टरों को प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित नया टोला बेलवा ग्राम के समीप पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर ग्रामीणों ने रोक लिया. मौके पर जमकर हो हल्ला मचाते हुए ग्रामीणों ने बीडीओ हरिओम शरण व आबादपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंच कर बीडीओ ने उक्त ट्रैक्टरों को जब्त कर इसे आबादपुर थानाध्यक्ष शौलेश कुमार सिंह के हवाले कर दिया. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब प्रभात खबर ने सीडीपीओ से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा. रविवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में कानों कान उक्त खबर के फैलते ही आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश की स्थिति देखी जा रही है. ग्रामीण कालाबाजारी से जुड़े उक्त मामले की उच्च अधिकारी से जांच की बात कहते हुए दोषियों पर मामला दर्ज करने तथा सीडीपीओ के तबादले की मांग की है.

कहती हैं प्रखंड प्रमुख

इस संबंध में प्रखंड प्रमुख बारसोई तमन्ना बेगम ने कहा की प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में चावल की कमी बताकर तीन महीनों से बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है, जो की बेहद चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से लगभग बीस किलोमीटर की दूरी पर बंगाल सीमा के समीप रविवार को लगभग 550 क्विंटल चावल की बरामदगी होना अपने आप में संदेहास्पद है. उन्होंने संदेह जाहीर करते हुए कहा की अवश्य ही उक्त चावल के बोरों को कालाबाजारी के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

कहते हैं बीडीओ

इस संबंध में बारसोई बीडीओ हरिओम शरण ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई दिक्षित स्वेतम के आदेश पर चावल के बोरों से भरे कुल पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. उन्होंने जानकारी दी की लगभग 550 क्विंटल चावल की बरामदगी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें