छठ पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रहें सक्रिय : आयुक्त

वीसी के माध्यम से तैयारियों की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:38 PM

कटिहार. जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे की अध्यक्षता में पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों का विधि व्यवस्था संधारण एवं छठ पूजा के मद्देनजर पूर्णिया प्रमंडलीय के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने सभी संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्रमवार तरीके से थाना में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा की स्थिति का जायजा लिया एवं निर्देशित किया गया कि जिस थाने में सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील नहीं है. उसे जल्द से जल्द क्रियाशील करें. इसी क्रम में कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि जिला के लगभग सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित के साथ-साथ क्रियाशील स्थिति में है. समीक्षा में उपस्थित महापौर के द्वारा भी शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा से अवगत कराया गया कि सभी जगह सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील स्थिति में है. इसके अलावा आयुक्त ने छठ पर्व को लेकर सभी जिला पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिसमें छठ घाट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, साफ सफाई, गोताखोर की उपलब्धता, पुलिस बल की आवश्यकता अनुसार प्रतिनियुक्ति, यातायात पर नियंत्रण एवं किसी भी समस्या के निदान के जिला प्रशासन के तरफ से हर संभव सहायता पहुंचाना, सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत छठ घाट का निरीक्षण, गंगा के किनारे बैरिकेडिंग की व्यवस्था, वॉच टावर की व्यवस्था, खतरे वाले जगह पर लाल रंग की पट्टिकाओं का अधिष्ठापन, गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था उपलब्ध कराना, आग लगी घटना को नियंत्रण को लेकर अग्निशामक गाड़ी को अलर्ट मोड में रखना, छठ के सभी घाटों पर मेडिकल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. साथ ही उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनपर कड़ी नजर रखना एवं किसी भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय को पैनी नजर रखने के लिए कहा गया. बैठक में महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के साथ-साथ नगर आयुक्त एवं संबंधित पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्णिया प्रमंडल के अन्य जिला के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version