ई शिक्षा पोर्टल के सर्वर में गड़बड़ियों का खामियाजा भुगत रहा विद्यालय प्रशासन
स्कूल प्रशासन ने बताया सर्वर नहीं रहने से समय पर नहीं हो पाता है काम
कटिहार. ई शिक्षा पोर्टल के सर्वर में गड़बड़ी और सर्वर डाउन रहने के अलावा भी कई परेशानियों से स्कूल को गुजरना पड़ रहा है. इसका नतीजा है कि विद्यालय प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऐसा कई विद्यालय प्रधान का कहना है. उनलोगों की माने तो प्रमुख जन्मतिथि 30 मई 2011 के बाद अर्थात् 13 वर्ष से कम के बच्चों का 9वीं कक्षा में ई शिक्षा पोर्टल पर इंट्री नहीं हो पा रहा. इसी प्रकार 10वीं में पढ़ रहे बच्चे अगर 30 मई 2023 तक 14 वर्ष से कम हैं तो उसका इंट्री भी पोर्टल पर नहीं हो पा रहा. 11वीं और 12वीं के छात्र/छात्राओं का भी पोर्टल पर इंट्री क्रमशः 15 वर्ष और 16 वर्ष से कम उम्र होने पर संभव नहीं हो पा रहा. साथ ही अधिकतम उम्र सीमा भी निर्धारित है. इसके अलावा आधार से नामांकन पंजी या टीसी में अंतर होने पर भी इंट्री संभव नहीं है. इस परिस्थिति में लगभग 25 प्रतिशत बच्चे पोर्टल पर इंट्री से वंचित रह जायेंगे. इंट्री नहीं होने वाले सभी छात्र/छात्राएं अनुमानतः भविष्य में किसी प्रकार का कोई लाभ सरकार से नहीं ले सकेंगे. शिक्षकों का कहना है कि कई ऐसे छात्र हैं. जिनका नाम पूर्व में दर्ज करा लिया है. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कई बच्चे नियमों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. अधिकांश त्रुटी होने पर ई शिक्षा पोर्टल पर इंट्री तिथि बढृाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि कई प्रधान शिक्षकों ने ई शिक्षा पोर्टल को कारगर माना है. इससे कहीं अन्य स्कूल में नामांकित बच्चे का किसी एक ही जगह इंट्री संभव है जो काफी बेहतर है. इससे एक छात्र दो जगह से सरकारी लाभ को आसानी से नहीं ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है