बीट पुलिसिंग से बेहतर और सुदृढ़ होगी जिले में सुरक्षा व्यवस्था: एसपी
बीट पुलिसिंग से बेहतर और सुदृढ़ होगी जिले में सुरक्षा व्यवस्था: एसपी
कटिहार. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर कटिहार के शहरी क्षेत्र में बीट पुलिसिंग आरंभ की गयी है. जिसे लेकर पुलिसकर्मियों के बीच डंडा, सिटी, टॉर्च आदि का वितरण किया गया. बीट पुलिसिंग के तहत जिसमें पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को थाना क्षेत्र में निर्धारित किये गये बीट क्षेत्र में प्रत्येक दिन एवं प्रत्येक रात्रि को पैदल गश्ती करेंगे तथा क्षेत्र होने वाले गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखेंगे. सभी बीट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी कर्मी को एक-एक डंडा टार्च एवं सीटी दिया गया है. बीट गश्ती में कम-से-कम दो पुलिस कर्मी साथ रहकर गश्ती करेंगे. वर्ष 2025 के शुरूआत में कटिहार के शहरी क्षेत्रों बीट पुलिसिंग कार्य करेंगे, तथा कटिहार जिला के अन्य शहरी क्षेत्रों में भी बीट पुलिसिंग का आरंभ किया जायेगा. जिले के ग्रामीणों इलाकों में इसी पर आधारित विलेज क्राइम नोटबुक आरंभ किया जायेगा. बीट पुलिसिंग के कार्य की आने वाले समय में और विस्तार किया जायेगा. हर एक बीट में तीन से चार वार्ड रहेंगे. हर बीट में एक पुलिस अधिकारी व कर्मी रहेंगे. जबकि तीन से चार बीट का एक नियंत्रण पदाधिकारी रहेंगे. जो इन पर नजर बनाये रखेंगे. बीट पुलिसिंग अपराध की घटना को रोकने में होगा सक्षम एसपी ने कहा कि बीट पुलिसिंग का उद्देश्य जिले में बेहतर व सुदृढ़ पुलिसिंग व्यवस्था कायम करना है. उन्होंने कहा कि बीट पुलिसिंग में पलिस बल अपने क्षेत्र का भ्रमण करते रहेंगे. इस दौरान उसे क्षेत्र में सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. शराब तस्कर के साथ साथ हर एक आपराधिक गतिविधि पर नजर रखेंगे. इसकी सूचना नियंत्रण पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. प्रतिनियुक्त कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं पाये जाते है. गश्ती गाड़ी भी क्षेत्र में नहीं दिखने पर दूरभाष नं-06552-230602 पर या मोबाईल पर व्हाट्सएप करें. कार्य में कोताही व लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है